जीएसटी घोटाले में ED की बारह ठिकानों पर छापामारी

जीएसटी घोटाले में ED की बारह ठिकानों पर छापामारी

भोपाल [महामीडिया] जीएसटी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय [ ED ] ने छापेमारी का दायरा बढ़ा दिया है।  ईडी ने रांची के अलावा जमशेदपुर और धनबाद में भी व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है फिलहाल कुल 12 ठिकानों पर ईडी की टीम घोटाले से जुड़े दस्तावेज खंगालने में जुटी हुई है।  आज  गुरुवार की सुबह से झारखंड में रांची, जमशेदपुर और धनबाद स्थित व्यापारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है इसके अलावा पश्चिम बंगाल और मुंबई के कारोबारियों के ठिकानों की भी तलाशी ली जा रही है। इन पर फर्जी बिल के सहारे आईटीसी का गलत लाभ लेकर सरकार को नुकसान पहुंचाने के आरोप है।  जीएसटी घोटाले को अंजाम देने के लिए देवड़ा गिरोह में शामिल लोगों ने शेल कंपनियां बनायी थी।आईटीसी का अनुचित लाभ लेने के बाद इसमें से अधिकांश शेल कंपनियों को बंद कर दिया गया है। 

 

इन कंपनियों को जीएसटी रजिस्ट्रेशन या तो निलंबित किया जा चुका है या रद्द किया जा चुका है. इससे पहले भी ईडी इस मामले में छापेमारी कर चुकी है. पहले दौर की छापेमारी में ईडी ने कोलकाता से शिव कुमार देवड़ा, जमशेदपुर से अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया सहित चार लोगों को गिरफ़्तार किया था. 

सम्बंधित ख़बरें