
विवादित कोल्ड्रिफ कफ सीरप बनाने वाली कंपनी पर प्रवर्तन निदेशालय का छापा
भोपाल [महामीडिया] म. प्र. सहित अन्य राज्यों में कोल्ड्रिफ कफ सीरप से हुई बच्चों की मौत के मामले में प्रवर्तन निदेशालय [ED ] की टीम ने आज श्रीसन फार्मा और तमिलनाडु में औषधि नियंत्रण कार्यालय के बड़े अधिकारियों के ठिकानों पर छापा मारा है। प्रवर्तन निदेशालय [ED ] की टीम इस मामले में जांच कर रही है। मध्य प्रदेश और राजस्थान में जहरीले कोल्ड्रिफ कफ सिरप के सेवन से अब तक 20 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है। इस कारण राज्य सरकारों ने इसे बैन कर दिया है। सीरप बनाने वाली कंपनी श्रीसन फार्मा पर कई तरह के कानूनी मामले दर्ज हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को इस कंपनी से जुड़े कई परिसरों में छापामारी की। प्रवर्तन निदेशालय [ED ] का यह एक्शन कंपनी के वित्तीय और आपराधिक लेनदेन की जांच से संबंधित बताया जा रहा है। हालांकि छापामारी के दौरान मिलने वाली विस्तृत जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है।