इंदिरा सागर बांध ने बिजली उत्पादन का नया रिकॉर्ड बनाया

इंदिरा सागर बांध ने बिजली उत्पादन का नया रिकॉर्ड बनाया

भोपाल [महामीडिया] इंदिरा सागर बांध एशिया के सबसे बड़े बांधों में से एक है।  इस डैम ने अब बिजली उत्पादन में नया रिकॉर्ड बनाया है।  इस डैम का 1000 मेगावाट का पावर स्टेशन है लेकिन इस साल इसने 1100 मेगावाट तक बिजली पैदा की अगस्त में महीने में डैम से करीब सवा पांच करोड़ यूनिट अतिरिक्त बिजली उत्पन्न की गई।  डैम में अधिक बिजली उत्पादन का कारण कोई नई तकनीक नहीं बल्कि बांध में पानी की बढ़ी हुई आवक है।  इस साल जुलाई में पहली बार पानी की इतनी अधिक आवक हुई कि जुलाई के आखिरी सप्ताह में बांध के गेट खोलने पड़े।  प्रशासन ने गेटों से पानी छोड़ा लेकिन उसी पानी से बिजली बनाने के लिए पूरी क्षमता का उपयोग किया। 

सम्बंधित ख़बरें