
जीवन बीमा कंपनियों ने अपने वितरकों का कमीशन घटाया
भोपाल [महामीडिया] जीवन बीमा कंपनियों ने अपने वितरकों का कमीशन घटाने का निर्णय किया है। बीमा कंपनियों ने सूचित किया है कि प्रीमियम पर जीएसटी शून्य कर दिया गया है और इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ वापस ले लिया गया है। ऐसे में इसके असर की भरपाई के लिए बीमा कंपनियां नई पॉलिसियों और नवीनीकरण दोनों पर वितरक कमीशन को जीएसटी कटौती की सीमा तक यानी 18 फीसदी तक कम कर देंगी। इससे ग्राहकों को जीएसटी कटौती का पूरा लाभ मिलेगा और उत्पाद की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा। वितरकों के लिए संशोधित कमीशन 1 अक्टूबर से प्रभावी होगा। इस बारे में बीमा एजेंसियों को पहले ही पत्र भेजे जा चुके हैं और इस मामले पर बैंकों के साथ बातचीत चल रही है।