
म.प्र. में हजारों लड़कियाँ लापता
भोपाल [महामीडिया] बेटियों के लिए विगत चार वर्षों से म.प्र.असुरक्षित राज्य बन गया है। राज्य सरकार ने स्वीकार किया है कि वर्ष 2021 से 4 जुलाई 2025 तक 59,365 बच्चे गुमशुदा हुए हैं ।गुमशुदा बच्चों के आंकड़ों में बालिकाओं की संख्या सर्वाधिक है। इनमें बालिकाओं की 48,274 और बालकों की संख्या 11,091 है वहीं भोपाल जिले की बात करें तो कुल गुमशुदा बच्चों की संख्या 2,980 है इनमें बालिकाएं 1804 और बालक 1174 हैं। इंदौर जिला में कुल गुमशुदा बच्चों की संख्या 4574 है इनमें 3,560 बालिकाएं और 1,014 बालक हैं।