
अब निजी क्षेत्र का व्यक्ति भी स्टेट बैंक का एमडी बन सकेगा
भोपाल [ महामीडिया] पहली बार देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक में एक मैनेजिंग डायरेक्टर की पोस्ट प्राइवेट सेक्टर के बैंकरों के लिए खोल दी है। यह कदम सार्वजनिक वित्तीय संस्थानों में लीडरशिप चुनने के तरीके में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है। अब प्राइवेट बैंकों से जुड़े अनुभवी प्रोफेशनल भी स्टेट बैंक में टॉप मैनेजमेंट का हिस्सा बन सकते हैं। इसके अलावा फाइनेंशियल सर्विसेज इंस्टीट्यूशंस ब्यूरो को भी यह अधिकार दिया गया है कि वह उम्मीदवारों का मूल्यांकन करके उन्हें नियुक्ति के लिए सिफारिश कर सकेगा। इस प्रक्रिया में अब वार्षिक प्रदर्शन मूल्यांकन रिपोर्ट को अनिवार्य नहीं माना जाएगा।