वैश्विक साइबर धोखाधड़ी गिरोह के 11 ठिकानों पर छापामारी

वैश्विक साइबर धोखाधड़ी गिरोह के 11 ठिकानों पर छापामारी

मुंबई [महामीडिया ] प्रवर्तन निदेशालय [ED] ने आज बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और उत्तराखंड में कई ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई एक वैश्विक साइबर धोखाधड़ी गिरोह से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के अंतर्गत की गई है। इसमें भारतीय और विदेशी नागरिकों से करोड़ों रुपये की ठगी की गई थी। इसमें दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और देहरादून में स्थित कम से कम 11 ठिकाने शामिल हैं। मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो और दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIR पर आधारित है। सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और देहरादून जैसे शहरों में सक्रिय ठग भारतीय और विदेशी नागरिकों को पुलिस या जांच एजेंसियों के अधिकारी बनकर डराते थे और गिरफ्तारी के नाम पर उनसे पैसे ऐंठते थे। इसके अलावा वह खुद को माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन की तकनीकी सहायता सेवाओं के एजेंट बताकर भी लोगों से ठगी करते थे।

सम्बंधित ख़बरें