रिलायंस नया बजट-फ्रेंडली कैंपा श्योर लॉन्च करेगी

रिलायंस नया बजट-फ्रेंडली कैंपा श्योर लॉन्च करेगी

भोपाल [महामीडिया] रिलायंस अब भारत के पैकेज्ड पानी के बाजार में कदम रखने जा रही है। कंपनी नए बजट-फ्रेंडली ब्रांड कैंपा श्योर को बाजार में उतारने वाली है। कंपनी का लक्ष्य बॉटल्ड पानी मार्केट में चुनौती देना है जो अब तक Bisleri, Coca-Cola की Kinley और PepsiCo की Aquafina जैसे बड़े ब्रांड्स के कब्जे में है। कैंपा श्योर की मैन्युफैक्चरिंग और वितरण के लिए रिलायंस कई क्षेत्रीय बॉटल्ड वॉटर कंपनियों के साथ मिलकर काम करेगी। इन पार्टनरशिप में बॉटलिंग, टेक्नोलॉजी सपोर्ट और ब्रांडिंग शामिल होगी कैंपा श्योर की शुरुआत जल्द ही उत्तर भारत से होगी। छोटी बोतल (250 ml) की कीमत सिर्फ ₹5 रखी जाएगी। बड़े पैक्स 20-30% सस्ते होंगे। 1 लीटर बोतल: ₹15 (प्रतिद्वंदी ब्रांड ₹20)  2 लीटर पैक: ₹25 (मार्केट में ₹30-35)

सम्बंधित ख़बरें