महानगर नागरिक सहकारी बैंक में घोटाला उजागर

महानगर नागरिक सहकारी बैंक में घोटाला उजागर

भोपाल [महामीडिया] एक डेली कलेक्शन एजेंट के खाते में 15 करोड़ रुपए जमा होने की बात जानकर आयकर विभाग के अफसरों के कान खड़े हो गए। यह मामला महानगर नागरिक सहकारी बैंक से जुड़ा है जहां पर आयकर विभाग के सर्वे में डेली कलेक्शन एजेंट्स के खातों के जरिए हेरफेर की गई है। अब आयकर विभाग ने बैंक को कलेक्शन एजेंट के खातों में राशि जमा कराने के बजाय बैंक के खातों में राशि जमा कराने निर्देश दिए हैं। आयकर विभाग की जांच में यह बात सामने आई है कि डेली कलेक्शन एजेंट्स ने अपने बैंक खाते में 15 करोड़ रुपए जमा कराए फिर बाद में बैंक में जमा किया। आयकर अफसरों के अनुसार सर्वे में दो कमियां सामने आई हैं। पहली कलेक्शन एजेंट के खाते में लाखों रुपए जमा कराने और फिर बैंक अकाउंट में पैसा लेने की थी। वर्ष 2024-25 में 15 करोड़ रुपए बचत खातों में नकद जमा कराए गए हैं। इसी तरह की गड़बड़ी साल 2022-23 और 2023-24 में भी पाई गई है।

सम्बंधित ख़बरें