सेंसेक्स में 300 अंकों की बढ़त

सेंसेक्स में 300 अंकों की बढ़त

मुंबई (महामीडिया): हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार, 30 सितंबर को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 300 अंक की तेजी के साथ 80,650 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी भी करीब 100 अंक चढ़ा है, ये 24,750 के स्तर पर है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 शेयर्स में तेजी और 7 शेयर्स में गिरावट है।

NSE के PSU बैंक सेक्टर में 1% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। इसके अलावा मेटल, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, IT, फार्मा, प्राइवेट बैंक और ऑयल एंड गैस सेक्टर में भी तेजी है। वहीं रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मीडिया और FMCG सेक्टर में गिरावट है। 
 

सम्बंधित ख़बरें