नवीनतम
बौद्ध परंपरा का 'पवारना' समारोह कल से सांची में
भोपाल [महामीडिया] पर्यटन स्थल सांची में बौद्ध परंपरा का महत्वपूर्ण 'पवारना' समारोह इस वर्ष 25 और 26 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन भिक्षुओं के तीन महीने के वर्षावास की समाप्ति का प्रतीक है। सांची में इसकी तैयारियां पिछले अनेक दिनों से चल रही हैं ।