नवीनतम
आईएसआईएस मॉड्यूल के दो आतंकवादी गिरफ्तार
भोपाल [महामीडिया] दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएसआईएस मॉड्यूल के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इसमें से एक की गिरफ्ताारी भोपाल से हुई है। यह दोनों ही दिल्ली में एक बड़ा धमाका करने की साजिश रच रहे थे। दिल्ली के सबसे भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र इनके टारगेट पर थे। भोपाल के करोंद क्षेत्र से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने युवक को दीपावली के एक दिन पहले गिरफ्तार किया था। वह सीए की तैयारी भी कर रहा था और आईएसआईएस का समर्थन करे वाले एक वॉट्सएप ग्रुप में सक्रिय था। इसका परिवार अशोका गार्डन इलाके में रहता था कुछ दिन पहले ही यह करोंद में शिफ्ट हुए थे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अब इनसे पूछताछ कर यह जानकारी जुटा रही है कि इनके साथ और कौन-कौन जुड़ा हुआ है।