फेडरल बैंक ब्लैकस्टोन बैंक में दस प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा

फेडरल बैंक ब्लैकस्टोन बैंक में दस प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा

भोपाल [महामीडिया] फेडरल बैंक ने आज शुक्रवार को घोषणा की कि न्यूयॉर्क स्थित प्राइवेट इक्विटी कंपनी ब्लैकस्टोन बैंक में 9.99% हिस्सेदारी खरीदेगी।  इस सौदे की कुल कीमत ₹6,196.51 करोड़ तय की गई है। यह निवेश प्राइवेट प्लेसमेंट के तहत प्रिफरेंशियल इश्यू से होगा। इसके लिए बैंक 272.97 मिलियन वारंट जारी करेगा जिनमें से हर वारंट को बाद में एक इक्विटी शेयर में बदला जा सकेगा। प्रत्येक शेयर की कीमत ₹227 तय की गई है।वारंट की अवधि 18 महीने होगी। निवेशक को सब्सक्रिप्शन के समय कुल राशि का 25% और शेयर में बदलते समय बाकी 75% रकम देनी होगी। अवधि पूरी होने तक जिन वारंट का उपयोग नहीं होगा स्वतः समाप्त हो जाएंगे और जमा की गई राशि जब्त हो जाएगी। बोर्ड ने ब्लैकस्टोन को एक विशेष अधिकार भी दिया है जिसके तहत सभी वारंट उपयोग होने और कम से कम 5% हिस्सेदारी बनाए रखने पर वह बैंक के बोर्ड में एक नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर को नामित कर सकेगा।

सम्बंधित ख़बरें