नवीनतम
इंदौर में कोरोना के 11 नए मरीज
भोपाल [महामीडिया] इंदौर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटों में चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इसी बीच अब मध्यप्रदेश के इंदौर में भी कोरोना ने एंट्री ले ली है। इस साल अब तक कुल 16 मरीजों की पुष्टि हुई है जिनमें से 11 इंदौर के निवासी हैं। वर्तमान में 9 एक्टिव केस हैं। इंदौर में बुधवार को कोरोना के चार नए मरीज सामने आए। बताया जा रहा है कि तीन मरीज यूके, केरल और मुंबई से लौटे हैं। पिछले 5 दिनों में इंदौर में 11 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं जनवरी से लेकर अभी तक इंदौर में 15 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। पिछले पांच दिनों में इंदौर में 11 नए मरीज पाए गए हैं ।