
पूरे देश में 15 बायोगैस प्लांट लगेंगे
भोपाल [महामीडिया] ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, सतत ऊर्जा और किसानों की आमदनी बढ़ाने की दिशा में नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड ने देश के छह राज्यों में 15 बायोगैस प्लांट लगाने की योजना शुरू की है जिनमें गाय के गोबर से कंप्रेस्ड बायोगैस तैयार की जाएगी। इस योजना के तहत किसानों से ₹1 प्रति किलो की दर से गोबर खरीदा जाएगा। रोजाना करीब 1,500 टन गोबर इकट्ठा कर उससे स्वच्छ ऊर्जा तैयार की जाए। यह 15 बायोगैस प्लांट गुजरात, गोवा, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में स्थापित किये जायेंगे। हर प्लांट की क्षमता 100 टन प्रतिदिन होगी ।