
छिंदवाड़ा में 33 बाल श्रमिकों को बालश्रम से मुक्त करवाया गया
भोपाल [महामीडिया] छिंदवाड़ा जिले में बाल और किशोर श्रमिकों को मुक्त कराने के लिए एक दिवसीय अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जिले भर से कुल 33 बाल श्रमिकों का रेस्क्यू किया गया। इस टीम ने शहर के भीतर दुकानों, ढाबों, रेस्टोरेंट, ऑटो गैरेज, वाशिंग सेंटर और कारखानों जैसी जगहों पर छापेमारी कर 14 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया। इसी तरह की कार्रवाई थाना चांद, रावनवाड़ा, परासिया, तामिया और अमरवाड़ा में भी की गई जहाँ से 19 और बाल श्रमिकों को रेस्क्यू किया गया। मुक्त कराए गए बच्चों की काउंसलिंग के लिए एक विशेष टीम बनाई गई है । टीम सभी बच्चों के सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखते हुए उचित कार्यवाही कर रही है।