भेल को 586 करोड़ का जीएसटी नोटिस

भेल को 586 करोड़ का जीएसटी नोटिस

भोपाल [महामीडिया] भेल को तेलंगाना के कमर्शियल टैक्स डिपोर्टमेंट से कुल ₹586.43 करोड़ के शो-कॉज नोटिस मिले हैं। यह नोटिस CGST और TGST एक्ट 2017 की धारा 73 के तहत जारी किया गया है। यह नोटिस 18 सितंबर को असिस्टेंट कमिश्नर तेलंगाना द्वारा जारी किया गया हैं। यह नोटिस कंपनी के जीएसटी सालाना रिटर्न और फाइनेंशियल स्टेटमेंट के आधार पर भेजा गया है। यह मामला अभी शुरुआती स्तर पर है इसलिए अभी यह नहीं बताया जा सकता कि इसका कितना आर्थिक असर पड़ेगा।

नोटिस में तीन वित्तीय वर्षों की रकम का जिक्र है:

₹184.55 करोड़ (वित्त वर्ष 2021-22)

₹207.26 करोड़ (वित्त वर्ष 2022-23)

₹194.62 करोड़ (वित्त वर्ष 2023-24)

 

सम्बंधित ख़बरें