
म.प्र.हाईकोर्ट में दस विशेष बेंचों का गठन
भोपाल [महामीडिया] म.प्र.हाईकोर्ट में लाखों मामले सालों से लंबित पड़े हैं लिहाजा इसको लेकर चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा ने 10 स्पेशल बेंच का गठन किया है। संभवत: यह कदम हाईकोर्ट के इतिहास में पहली बार उठाया गया है जब एक साथ इतनी बड़ी संख्या में बेंचों का गठन किया गया है। हाईकोर्ट के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब एक साथ 10 बेंचें सुनवाई करेंगीं। हाईकोर्ट जस्टिस अचल कुमार पालीवाल, जस्टिस प्रमोद कुमार अग्रवाल, जस्टिस देवनारायण मिश्रा, जस्टिस दीपक खोत, जस्टिस अजय कुमार निरंकारी, जस्टिस हिमांशु जोशी, जस्टिस रामकुमार चौबे, जस्टिस रत्नेशचंद्र सिंह बिसेन, जस्टिस बीपी शर्मा और जस्टिस प्रदीप मित्तल इन मामलों की सुनवाई करेंगे। मुख्यपीठ में दायर व लंबित जमानत अर्जियों का आंकड़ा करीब 3 हजार है। तीन बेंचें सुनवाई कर रही हैं।