
साइबर अपराध के कारण 3962 स्काइप और 83,668 वॉट्सऐप अकाउंट्स बंद
भोपाल [ महामीडिया ] साइबर क्राइम सेंटर ने डिजिटल अरेस्ट मामलों में शामिल 3962 से ज्यादा स्काइप आईडी और 83,668 वॉट्सऐप अकाउंट्स की पहचान करके ब्लॉक कर दिया है।इसके अलावा 28 फरवरी तक 7.81 लाख से अधिक सिम कार्ड और 2 लाख 8 हजार 469 IMEI नंबर ब्लॉक किए जा चुके हैं। डिजिटल अरेस्ट की शिकायत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके की जा सकती है।