
भोपाल में आज एक हजार से अधिक स्थानों पर होलिका दहन
भोपाल [महामीडिया] भोपाल में 1003 से अधिक स्थानों पर होलिका दहन होगा। शाम को पूजा के बाद रात में दहन शुरू होगा जो देर रात तक जारी रहेगा। शुक्रवार को रंग-गुलाल जमकर उड़ाया जाएगा। पुराने शहर में चल समारोह भी निकलेगा।