नवीनतम
इंडिगो के 4 फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर निलंबित
भोपाल [महामीडिया] देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो में जारी संकट के बीच लगातार एक्शन हो रहा है। आज शुक्रवार को एयरलाइन की सुरक्षा और ऑपरेशनल नियमों की देखरेख के लिए जिम्मेदार 4 फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है । यह सभी अधिकारी डीजीसीए में कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्त थे और इनका मुख्य काम विशेष रूप से इंडिगो के सुरक्षा मानकों और ऑपरेशनल ओवरसाइट की निगरानी करना था।जिन चार अधिकारियों को उनके पदों से हटाया है उनमें ऋष राज चटर्जी, सीमा झमनानी, अनिल कुमार पोखरियाल और प्रियम कौशिक के नाम शामिल हैं ।