
ग्वाटेमाला सड़क हादसे में 55 लोग मरे
ग्वाटेमाला [महामीडिया] ग्वाटेमाला में एक यात्रियों से भरी बस के पुल से नीचे गिरने से 55 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। कुछ लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। ग्वाटेमाला में यह अब तक सबसे बड़ा सड़क हादसा है । ग्वाटेमाला सिटी में हुए इस भीषण बस एक्सीडेंट में 55 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से 53 लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया और 2 अन्य लोगों ने अस्पताल ले जाते समय अंतिम सांस ली। जानकारी के अनुसार हादसे के समय बस में करीब 75 लोग थे। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि ये हादसा मल्टी-व्हीकल कॉलिजन के कारण हुआ है।