भारत के 59 सर्वदलीय सांसद आज से 33 देशों के लिए रवाना होंगे

भारत के 59 सर्वदलीय सांसद आज से 33 देशों के लिए रवाना होंगे

भोपाल [ महामीडिया] देश के 59 सांसद आज बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान का असली चेहरा वैश्विक मंच पर उजागर करने के लिए विदेश यात्रा पर रवाना होंगे। यह एक बेहद महत्त्वपूर्ण कूटनीतिक मिशन है जिसके तहत ये सांसद सांसद विश्व की 33 प्रमुख राजधानियों का दौरा करेंगे। ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य और पाकिस्तान का असल चेहरा दुनिया को बताने के लिए देश के 59 सांसदों को 33 देश भेजा जा रहा है। 59 सांसद 7 सर्वदलीय टीमों में बंटे हैं। आज दो प्रतिनिधिमंडल रवाना होंगे जिनमें कुल 17 सांसद हैं। पहले प्रतिनिधिमंडल की अगुआई सांसद संजय झा करेंगे जबकि दूसरे प्रतिनिधिमंडल  का नेतृत्व शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे करेंगे। इन 7 टीमों में के साथ 8 पूर्व राजनयिक भी रहेंगे। इसमें ऑपरेशन सिंदूर का बैकग्राउंड और सैन्य कार्रवाई के पांच बड़े संदेश इन 33 देशों तक पहुंचाने पर जोर दिया जाएगा।

सम्बंधित ख़बरें