ब्राजील के सबसे बड़े ऑपरेशन में 64 ड्रग माफियाओं की मौत

ब्राजील के सबसे बड़े ऑपरेशन में 64 ड्रग माफियाओं की मौत

रियो डि जेनेरियो  [महामीडिया] ब्राजील के रियो डि जेनेरियो में ड्रग संगठन ‘रेड कमांड’ के विरुद्ध अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन चलाया है। राजधानी रियो डि जनेरियो में सुबह  हेलिकॉप्टर से अपराधियों के इलाकों पर छापा मारा। जैसे ही पुलिस की टीमें आगे बढ़ीं, रेड कमांड गैंग के सदस्यों ने फायरिंग शुरू कर दी।  गैंग ने सड़कों पर जलते हुए बैरिकेड्स लगाए और ड्रोन से बम गिराए ताकि पुलिस को रोका जा सके। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भारी हथियारों का इस्तेमाल किया। इस भिड़ंत में कम से कम 64 लोग मारे गए जिनमें 4 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

सम्बंधित ख़बरें