आईडीबीआई और सिटीबैंक पर 36 लाख का जुर्माना

आईडीबीआई और सिटीबैंक पर 36 लाख का जुर्माना

भोपाल [महामीडिया] रिजर्व बैंक ने  सिटीबैंक और आईडीबीआई बैंक लिमिटेड पर लाखों रुपये का जुर्माना लगाया है। रिजर्व बैंक द्वारा ऐसा किये जाने की वजह भी बतायी गई है। इससे पहले आरबीआई ने दोनों बैंकों से स्पष्टीकरण भी मांगा था। जिसके बाद उन्हें जुर्माने की सजा सुनाई है। सिटीबैंक पर 36.28 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है वहीं आईडीबीआई बैंक लिमिटेड पर 36.30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। दोनों मामलों में जुर्माना  दंड नियामक अनुपालन में कमियों पर आधारित हैं और बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर फैसला सुनाने का इरादा नहीं है।

सम्बंधित ख़बरें