
महर्षि संस्थान में अक्षय तृतीया समारोह 30 अप्रैल को
भोपाल [महामीडिया] भोपाल के महर्षि महेश योगी संस्थान में 30 अप्रैल को महर्षि विश्व शांति आंदोलन की इकाई सहस्त्रशीर्षा पुरूषा मंडल के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में अक्षय तृतीया समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस गरिमामय समारोह का शुभारंभ महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय समूह के अध्यक्ष वेद विद्या मार्तंड ब्रह्मचारी गिरीश जी करेंगे।
इसका आयोजन नर्मदा पुरम मार्ग स्थित महर्षि विद्या मंदिर रतनपुर के महर्षि मंगलम भवन में रखा गया है। 30 अप्रैल को श्री गुरुदेव स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती जी महाराज एवं परम पूज्य महर्षि महेश योगी जी के दैवीय आशीर्वाद से समस्त महर्षि संस्थानों के संयुक्त तत्वाधान में अक्षय तृतीया का पावन पर्व मनाया जाएगा । 30 अप्रैल को प्रातः 10:30 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक यह कार्यक्रम संपन्न होगा। अक्षय तृतीया समारोह का आयोजन महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय समूह, महर्षि वेद विज्ञान विश्व विद्यापीठम एवं महर्षि विश्व शांति आंदोलन द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।
इस संपूर्ण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण रामराज टीवी के वेबसाइट, यूट्यूब एवं फेसबुक चैनलों द्वारा किया जाएगा। जिससे जुड़कर भी कार्यक्रम में सहभागिता की जा सकेगी।