
म.प्र.में सोलर पम्प योजना की राज्य स्तरीय समिति गठित
भोपाल [महामीडिया] म.प्र.शासन ने सिंचाई के लिए सोलर पम्प योजना के क्रियान्वयन के लिये राज्य स्तरीय समन्वय समिति का गठन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में किया है। समिति में सचिव ऊर्जा,वित्त,नगरीय विकास एवं आवास,किसान कल्याण तथा कृषि विकास,पंचायत एवं ग्रामीण विकास,राजस्व,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सदस्य एवं नवीन तथा नवकरणीय ऊर्जा विभाग के सचिव सदस्य सचिव होंगे।राज्यस्तरीय समन्वय समिति द्वारा प्रगति की नियमित समीक्षा की जायेगी।