
कृषि मंत्री शिवराज ने किसानों के हित में अनुसंधानों को लागू करने की पहल की
भोपाल [महामीडिया] केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कृषि अनुसंधान तभी सार्थक है जब उसका सीधा लाभ किसानों को मिले उन्होंने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद से गन्ना अनुसंधान के लिए अलग टीम गठित करने को कहा जो गन्ने की नीतियों और किसानों की व्यावहारिक समस्याओं पर काम करेगी। नई दिल्ली के पूसा परिसर में आयोजित “गन्ना अर्थव्यवस्था पर राष्ट्रीय परामर्श सत्र” को भोपाल से वर्चुअल संबोधित करते हुए चौहान ने कहा कि गन्ने की नई किस्मों में चीनी की मात्रा तो बेहतर है लेकिन हमें इस दिशा में और भी सकारात्मक कदम उठाए जाने की पहल करनी होगी तभी किसानों को उसका वास्तविक लाभ मिल सकेगा।