
म.प्र.के महाविद्यालयों में व्हाट्सएप की जगह स्वदेशी ऐप की सेवाएं शुरू होंगी
भोपाल [महामीडिया] मध्य प्रदेश के कुछ महाविद्यालयों में व्हाट्सएप की जगह स्वदेशी 'अरत्तई' एप लेने जा रहा है। मध्य प्रदेश के 170 कॉलेजों में यह बदलाव किया जा रहा है। इसके मूल में केंद्र सरकार का स्वदेशी अपनाने का आह्वान है। अब कॉलेज स्तर पर सूचना के आदान प्रदान के लिए सिर्फ 'अरत्तई' एप का उपयोग किया जाएगा। स्वदेशी एवं स्वालंबन की दिशा में इसे एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इस पहल को सर्वप्रथम म.प्र.के 170 महाविद्यालयों में लागू करने की योजना बनाई गई है।