दिल्ली में प्रदूषण के कारण हवाई यातायात बाधित

दिल्ली में प्रदूषण के कारण हवाई यातायात बाधित

नई दिल्ली  (महामीडिया) : देश के कई हिस्सों में सर्दी के साथ बढ़ते कोहरे और प्रदूषण ने जनजीवन पर असर डालना शुरू कर दिया है। कम दृश्यता और खराब वायु गुणवत्ता के चलते सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो रहा है, वहीं दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 'गंभीर' श्रेणी में बना हुआ है। रविवार को यह 461 के साथ दिसंबर माह के दूसरे सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गया था।

घनी धुंध के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित रहा। सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट से कई एयरलाइंस ने 228 फ्लाइट्स कैंसिल कर दीं और 5 को दूसरे एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया। 250 देरी से चलीं।

प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने 5वीं तक के स्कूल ऑनलाइन और 11वीं तक के स्कूल हाइब्रिड मोड पर चलाने का आदेश दिया है। इस बीच, चीफ जस्टिस सूर्यकांत ने वकीलों और पक्षकारों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हाइब्रिड मोड के जरिए पेश होने की सलाह दी है। वायु प्रदूषण से जुड़ी याचिका पर 17 दिसंबर को सुनवाई करेगा।

सम्बंधित ख़बरें