नवीनतम
दिल्ली धमाके के सभी दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा : मोदी
मुंबई [महामीडिया] प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को कहा कि दिल्ली के रेड फोर्ट के पास हुए धमाके के सभी जिम्मेदारों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जांच एजेंसियां इस साजिश की तह तक जाकर पूरी सच्चाई सामने लाएंगी। मोदी ने यह बातें भूटान के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान कहीं। इस धमाके में कम से कम 12 लोगों की मौत और 20 लोग घायल हुए थे। थिम्फू के चांगलिमेथांग सेलिब्रेशन ग्राउंड में संबोधन करते हुए मोदी ने कहा “आज मेरा दिल बहुत भारी है। कल शाम दिल्ली में हुए इस भयानक घटना ने सभी को शोक में डाला है। मैं प्रभावित परिवारों के दुख को समझता हूँ। आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है।”