अलास्का में 7.3 तीव्रता का भूकंप

अलास्का में 7.3 तीव्रता का भूकंप

भोपाल [महामीडिया] अमेरिकी राज्य अलास्का के तट पर पर भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए हैं जिसकी तीव्रता 7.3 मापी गई है। भयंकर भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।  भूकंप स्थानीय समयानुसार लगभग 12:37 बजे (2037 GMT) आया जिसका केंद्र सैंड पॉइंट के द्वीप शहर से लगभग 54 मील (87 किलोमीटर) दक्षिण में स्थित था। केंद्र की गहराई अपेक्षाकृत कम  20.1 किलोमीटर थी। अलास्का में आए भूकंप के बाद करीब 7.5 लाख लोगों पर सुनामी का भी खतरा मंडरा रहा है। इसको लेकर चेतावनी भी जारी की गई है। भूकंप की वजह से कितना नुकसान हुआ है इसको लेकर पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है । अधिकारियों ने लोगों से सतर्क रहने और स्थानीय निर्देशों का पालन करने की अपील की है ।

सम्बंधित ख़बरें