धर्मांतरण के आरोप में भिलाई का पादरी गिरफ्तार
भोपाल [ महामीडिया] भिलाई शहर के उद्यानों में मतांतरण का प्रयास कर रहे एक पादरी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। आरोपित पादरी जन्मदिन का केक काटने के बहाने से लोगों को बुलाता था। लोगों की भीड़ एकत्रित होने के बाद वो उन्हें मतांतरण के लिए उकसा रहा था। इसकी जानकारी मिलने के बाद कार्यकर्ताओं ने उद्यान में पहुंचकर पादरी को पकड़ा और उसे पुलिस के हवाले किया है। सेक्टर-8 के उद्यान में मतांतरण का प्रयास कर रहे पादरी का नाम अजय रीन बताया जा रहा है। अजय रीन हर रविवार को शहर के अलग अलग उद्यानों में जाकर लोगों को मतांतरण के लिए उकसा रहा था। पिछले रविवार को वो सेक्टर-6 के जुबली पार्क में गया था और इस रविवार को सेक्टर-8 के उद्यान में गया था।