बिहार बंद : कई जगह हाईवे जाम और ट्रेनें रोकी गईं

बिहार बंद : कई जगह हाईवे जाम और ट्रेनें रोकी गईं

पटना [महामीडिया] चुनाव आयोग की ओर से बिहार में चलाए जा रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन अभियान के विरुद्ध आज महागठबंधन ने राज्यव्यापी चक्का जाम का ऐलान किया है।  विपक्षी दलों ने इसे “वोट बंदी” करार देते हुए बुधवार को बिहार बंद बुलाया है जिसका असर पूरे राज्य में दिख रह है। बंद के समर्थन में राज्य के विभिन्न जिलों में विपक्षी दलों के नेता और समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं। भोजपुर के बिहिया स्टेशन पर पूर्व राजद विधायक भाई दिनेश ने समर्थकों के साथ श्रमजीवी एक्सप्रेस और विभूति एक्सप्रेस को कुछ देर के लिए रोक दिया। तीन मिनट बाद पुलिस की मौजूदगी में ट्रेनें रवाना कर दी गईं। बेगूसराय में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने एनएच-31 को जाम कर सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की । जहानाबाद में भी विपक्षी दलों ने मेमू पैसेंजर ट्रेन को रोक कर विरोध जताया जिसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप कर आंदोलनकारियों को ट्रैक से हटाया। वहीं दरभंगा में विपक्षी दलों के समर्थकों ने नमो भारत ट्रेन को रोक जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

सम्बंधित ख़बरें