उ.प्र. में भारी बारिश

उ.प्र. में भारी बारिश

कानपुर [ महामीडिया] उ.प्र. में बुधवार को भारी बारिश जारी है। प्रयागराज में बारिश के पानी में डूबने से 4 बच्चों की मौत हो गई। अयोध्या में सड़कों पर पानी भर गया है। वाराणसी में दशाश्वमेध घाट और असी घाट तक पानी पहुंच गया है। इसके चलते गंगा आरती का स्थान बदला गया है। इधर मध्य प्रदेश में मंडला, डिंडौरी, श्योपुर, शहडोल, उमरिया जिले बाढ़ की चपेट में हैं। नर्मदा और दूसरी नदियां उफान पर हैं। छतरपुर के बान सुजारा डैम के 12 गेट खोले गए हैं दमोह में सतधरू-साजली बांध के 3-3 गेट खोले गए । जबलपुर में बरगी डैम के 17 गेट पहले ही खुल चुके हैं ।

सम्बंधित ख़बरें