
गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार
मुंबई [ महामीडिया] आज 9 जुलाई को सेंसेक्स 150 अंक गिरकर 83,550 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 30 अंक की गिरावट है । बीएसई सेंसेक्स आज बुधवार को 90 अंक के करीब की गिरावट पर ओपन हुआ। यह 114.39 अंक की गिरावट के साथ 83,598.12 पर कारोबार कर रहा है । इसी तरह नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी मामूली गिरावट के साथ 25,514.60 अंक पर ओपन हुआ। यह 25.85 अंक की गिरावट के साथ 25,496 पर कारोबार कर रहा है ।