
नर्मदापुरम में लगातार तेज बारिश का दौर
नर्मदापुरम [ महा मीडिया] नर्मदापुरम जिले में लगातार तेज बारिश का दौर जारी है। पचमढ़ी में सोमवार से जारी बारिश में 10 घंटे में 5 इंच से अधिक पानी गिरा। पिछले 24 घंटे में सोहागपुर में सर्वाधिक 7.6 इंच बारिश दर्ज की गई। तवाडैम में 10 घंटे में 5.3 फीट पानी बढ़ चुका है ।