नवीनतम
सोना और चाँदी दोनों आज दो हज़ार से अधिक महंगे हुए
भोपाल [महामीडिया] चांदी की कीमत आज लगातार तीसरे दिन अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। चांदी के दाम आज 4,500 रुपए चढ़कर ₹1,92,781 प्रति किलो पर पहुंच गई है। इससे पहले गुरुवार को ₹1,88,281/kg और बुधवार को ₹1,86,350/kg पर थी। तीन दिन में यह 13,888 रुपए महंगी हुई है। सोने की कीमत 1,973 रुपए बढ़कर 1,30,569 प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। 17 अक्टूबर को इसकी कीमत 1,30,874 रुपए के अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर थी।