नवीनतम
आंध्रप्रदेश में बस हादसा
कर्नूल [ महामीडिया ] आंध्र प्रदेश के कर्नूल जिले में शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे प्रदेश को दहला दिया। हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही कावेरी ट्रैवल्स की बस अचानक आग की लपटों में घिर गई। हादसा इतना भयावह था कि चंद मिनटों में पूरी बस जलकर खाक हो गई। अब तक 20 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि कई यात्री गंभीर रूप से झुलस गए हैं। यह हादसा तड़के करीब 3:30 बजे हुआ जब कावेरी ट्रैवल्स की एक बस हैदराबाद से बेंगलुरु जा रही थी। बस में लगभग 44 यात्री सवार थे। स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर राहत-बचाव कार्य शुरू किया वहीं फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश की। आंखों-देखे गवाहों के अनुसार उन्होंने बस से मदद की चीखें सुनीं लेकिन आग इतनी तेजी से फैल गई कि कुछ ही देर में पूरी बस जलकर राख हो गई। हादसे के समय बस में सवार अधिकांश यात्री गहरी नींद में थे ।