नवीनतम
तेरह करोड़ के नाबार्ड बैंक घोटाले में सीबीआई का छापा
भोपाल [महामीडिया] केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आज बुधवार को सेंधवा में नाबार्ड बैंक भोपाल से जुड़े 13 करोड़ रुपए के कथित लोन धोखाधड़ी मामले में कार्रवाई की है। आज सुबह से सेंधवा शहर में जांच एजेंसी की टीम ने छापेमारी शुरू की जो अभी भी जारी है। सीबीआई ने निमाड़ एग्रो पार्क से जुड़े इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि तायल बंधुओं ने नाबार्ड की फूड प्रोसेसिंग फंड योजना के तहत लिए गए ऋण का दुरुपयोग किया और फंड का डायवर्जन कर दिया। परियोजना पूरी नहीं हुई लेकिन राशि का गबन किया गया।