गाजा में युद्धविराम 19 जनवरी से
नईदिल्ली [ महामीडिया] गाजा में पिछले 15 महीनों से जारी जंग रविवार 19 जनवरी को थम जाएगी। इसके लिए दोनों में सीजफायर और बंधकों की रिहाई से जुड़ी डील फाइनल हो गई है। कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान बिन जसीम अल-थानी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। सीजफायर के लिए पिछले कई हफ्तों से कतर की राजधानी दोहा में बातचीत चल रही थी। इस बातचीत में मिस्र और अमेरिका भी शामिल थे। डील के मुताबिक हमास अपनी कैद में मौजूद इजराइली बंधकों के रिहा करेगा बदले में इजराइल भी हमास के लोगों को छोड़ेगा। यह समझौता 19 जनवरी से प्रभावी होगा और इसे तीन चरणों में लागू किया जायेगा ।