शेयर बाजार गिरावट पर बंद
बजट से दो दिन पहले आज 30 जनवरी को शेयर बाजार में गिरावट रही। सेंसेक्स 296 अंक गिरकर 82,269 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 98 अंक की गिरावट रही। मेटल शेयर सबसे ज्यादा टूटे हैं। निफ्टी बैंक इंडेक्स पर भी दबाव रहा। यह 347अंक गिरकर 59,610 के लेवल पर आ गया है। निफ्टी में अभी और तेजी की गुंजाइश है और यह ऊपर में 25,600 के लेवल तक जा सकता है। 25,450 पहला लेवल है जिस पर नजर रखनी होगी। वोल्टास और ब्लू स्टार जैसी कंपनियों के नतीजे कल बाजार बंद होने के बाद आए थे इसलिए आज इनके शेयरों में हलचल है। वहीं आज ब्लू डार्ट, मीशो जैसी कंपनियां तिमाही नतीजे जारी करने वाली हैं।