नवीनतम
मासिक रिटर्न फार्म जीएसटी आर-वन में फिर से बदलाव
भोपाल [महामीडिया] जीएसटी के मासिक रिटर्न फार्म जीएसटी आर-वन में फिर से बदलाव हुआ है। मई माह के कारोबार के लिए दाखिल होने वाले रिटर्न फार्म में नया नियम लागू कर दिया गया है। अब व्यापारी से व्यापारी की आपूर्ति और व्यापारी से उपभोक्ता के बीच हुए व्यापार का रिटर्न में अलग-अलग ब्योरा देना होगा। इन दोनों पूर्तियों को एचएसएन कोड के जरिए बांट कर जानकारी भरनी होगी। व्यापारी निर्देश से हैरान हैं जबकि कर सलाहकारों ने भी सिर पकड़ लिया है। वह कह रहे हैं कि व्यापारी व्यापार करे या रिटर्न की खानापूर्ति ही करता रहे। जीएसटी के अंतर्गत हर वस्तु के लिए एक कोड बनाया गया है जिसे एचएसएन कोड के नाम से जाना जाएगा ।