नवीनतम
जिला खनन फाउंडेशन घोटाले में बड़ी कार्रवाई
भोपाल [महामीडिया] छत्तीसगढ़ जिला खनन फाउंडेशन घोटाले में ईओडब्ल्यू टीम ने आज बुधवार सुबह बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने प्रदेशभर में घोटाले से जुड़े ठेकेदारों और सप्लायरों के 12 ठिकानों पर दबिश दी है। अधिकारियों की टीम ने रायपुर में 5 ठिकानों पर छापा मारा है वहीं दुर्ग में 2, राजनांदगांव में 4 और कुरूद में 1 कारोबारी के घर पर छापा पड़ा है। छापे की कार्रवाई जारी है। इन ठिकानों पर दस्तावेजों और इलेक्ट्रानिक उपकरणों की जांच की जा रही है। टीम ने रायपुर के वॉलफोर्ड एनक्लेव सोसायटी में भी छापा मारा है। यह कार्रवाई खनन (माइनिंग) से जुड़े कारोबारियों, बड़े सप्लायर और ब्रोकर से संबंधित बताई जा रही है।टीम संबंधित लोगों के वित्तीय लेन-देन और ठेकों की जानकारी जुटा रही है।