
देश में कल सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल
नईदिल्ली [महामीडिया] देश में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के लिए दिल्ली में हाईलेवल मीटिंग हुई। यह ड्रिल कल 7 मई से की जानी है लेकिन लखनऊ, श्रीनगर और मुंबई में आज से ही पुलिस सहित अन्य रेस्क्यू टीमों को युद्ध के दौरान बचने की ट्रेनिंग दी जा रही है। मॉकड्रिल के दौरान हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन बजाए जाएंगे। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब पाकिस्तान को डर है कि भारत पलटवार करेगा। भारत पहलगाम अटैक का बदला लेने के लिए कड़ा रुख अपनाने की तैयारी कर रहा है।