नवीनतम
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व कोर एरिया में 'कबीर यात्रा' को लेकर विवाद गहराया
उमरिया [महामीडिया] बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में स्थित कबीर गुफा में हर साल होने वाली 'कबीर यात्रा' एक बार फिर विवादों में है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए जाने के बाद भी वन विभाग ने यात्रा के लिए नियम और गाइडलाइन तैयार नहीं की । नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की सेंट्रल रीजनल बेंच ने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में प्रस्तावित दर्शन यात्रा पर कहा था कि इस तरह की यात्रा से जंगल के इकोसिस्टम पर असर होगा। एनजीटी ने आदेश दिया था कि यह समिति यात्रा के लिए नियम बनाएगी और इकोसिस्टम को होने वाले नुकसान को रोकने के लिए सुझाव देगी। बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के ताला कोर ज़ोन स्थित कबीर चौरा में हर वर्ष संत कबीरदास के अनुयायी कई प्रदेशों से यहां अपने संत के चबूतरे पर नमन करने आते हैं।