बैरसिया विधानसभा में एसआईआर डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण

बैरसिया विधानसभा में एसआईआर डिजिटाइजेशन का कार्य पूर्ण

भोपाल [महामीडिया] स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) में भोपाल की 7 में से बैरसिया विधानसभा में आज बुधवार दोपहर में डिजिटाइजेशन का काम 100% हो गया। एक महीने के अंदर यहां कुल 2 लाख 53 हजार 922 वोटर्स के फार्म डिजिटाइज किए गए। दूसरे नंबर पर हुजूर और तीसरे पर भोपाल उत्तर विस है।

सम्बंधित ख़बरें