नवीनतम
संसद में आज पूर्व सांसदों को श्रद्धांजलि दी गई
मुंबई [महामीडिया] संसद के शीतकालीन सत्र में तीसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने के बाद दिवंगत पूर्व सांसदों के सम्मान में मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू हुआ। यह सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा और कुल 15 बैठकें होनी हैं। सरकार एटॉमिक एनर्जी बिल सहित 10 बड़े विधेयक पेश करने की तैयारी कर चुकी है। चुनाव सुधार पर लोकसभा में 9 दिसंबर को चर्चा तय है जिसमें 10 घंटे की लंबी बहस होगी। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। वहीं वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूरे होने पर इस पर विशेष चर्चा भी प्रस्तावित है।