छत्तीसगढ़ मुठभेड़ में आठ जवान शहीद
कोरबा [ महामीडिया] छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने जवानों को लेकर जा रहे वाहन पर ब्लास्ट कर दिया है। इस हमले में 8 जवान शहीद हो गए हैं वहीं एक ड्राइवर की भी ब्लास्ट में मौत हो गई है।छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने एक बड़े ऑपरेशन में 8 नक्सलियों को मार गिराया है। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-अबूझमाड़ में चल रही मुठभेड़ में ये सभी नक्सली ढेर हुए हैं। अभी भी ये ऑपरेशन जारी है और कुतुल, फरसबेड़ा, कोड़तामेटा इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।