भोपाल सहित नौ जिलों में सीजन का पहला कोहरा

भोपाल सहित नौ जिलों में सीजन का पहला कोहरा

भोपाल [महामीडिया] आज सोमवार की सुबह घने कोहरे के साथ शुरू हुई। रीवा में हालात सबसे ज्यादा खराब रहे जहां 50 मीटर के बाद कुछ भी नजर नहीं आया। मुरैना-रायसेन में भी विजिबिलिटी 50 मीटर रही। ऐसे में वाहन चालक हेडलाइट के सहारे आगे बढ़े। रविवार सुबह ठंड के मौसम का पहला घना कोहरा छाया रहा। इसके कारण दृश्यता घटकर महज 15 मीटर रह गई जिससे आम जनजीवन और यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई। शहर और आसपास के इलाकों में सुबह के समय इतनी कम दृश्यता थी कि 15 फीट दूर तक भी साफ दिखाई नहीं दे रही थी।

सम्बंधित ख़बरें